दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के अनुबंधित पुरुष खिलाड़ी 15 फीसदी वेतन कटौती के लिए तैयार - इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अगले 12 महीनों के लिए अपने वेतन में 15 फीसदी की कटौती के लिए तैयार हो गए हैं.

England cricket
England cricket

By

Published : Oct 23, 2020, 7:52 PM IST

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम शुक्रवार को अपने वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती कराने पर सहमत हो गयी क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के दौरान खेल के राजस्व में नुकसान हुआ है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टीम इंग्लैंड प्लेयर पार्टनरशिप (टीईपीपी) के साथ मिलकर इसका फैसला लिया. इसका कारण कोविड-19 के कारण उपजी स्थिति है. टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए खिलाड़ियों को क्रेंद्रिय अनुबंध 23 खिलाड़ियों को एक अक्टूबर को दिया गया है.

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट के महानिदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, "मैं खिलाड़ियों का और टीईपीपी का इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हमारे पुरुष खिलाड़ियों और उनके प्रतिनिधियों के बीच मजबूत संबंध हैं. हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि हमारे टेस्ट कप्तान जोए रूट और इयोन मोर्गन की अगुआई में हमारे खिलाड़ियों ने इस मुश्किल समय में परिपक्वता दिखाई है और जिम्मेदारी उठाई है."

टीईपीपी के चेयरमैन रिचार्ड बेवन ने कहा, "इस बदले हुए पैकेज को हां कहते हुए उन्होंने इस खेल के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details