दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में देर होने की आशंका जताई - एशले जाइल्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख एशले जाइल्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में प्रस्तावित घरेलू सीरीज के आयोजन में देरी होने आशंका जताते हुए कहा कि तीन मैचों की ये सीरीज कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगी.

England Cricket Team
England Cricket Team

By

Published : Apr 10, 2020, 2:10 PM IST

लंदन : इंग्लैंड में चार दिवसीय मुकाबले वाली काउंटी चैंपियनशिप रविवार को शुरू होने वाली थी लेकिन यहां किसी भी तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और इस स्थगन के आगे बढ़ने की आशंका है.

इंग्लैंड टीम के निदेशक जाइल्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख एशले जाइल्स

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ चार जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है जिसका पहला मुकाबला ओवल में खेला जाना है.

इंग्लैंड टीम के निदेशक जाइल्स ने गुरुवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा, ''हमारे लिए अभी भी 28 मई की समय सीमा है लेकिन मुझे लगता है इस बात की संभावना काफी कम है कि हम जून में कोई क्रिकेट खेल पाए. हमें विकल्पों के बारे में सोचना होगा''

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी

हम किसी मैच को गंवाए बिना आगे बढ़ सकते हैं

वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को अपने घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ भी खेलना है. जाइल्स ने कहा, ''हम ऐसी स्थिति को देख रहे जहां हम किसी मैच को गंवाए बिना आगे बढ़ सकते हैं.''

"अगर हम यह सब प्राप्त नहीं कर सकते हैं, तो यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम उन मुकाबलों को पूरा करने के लिए अन्य सभी बोर्डों के साथ साझेदारी में काम करें लेकिन लोगों को सुरक्षित प्राथमिकता है."

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

कोरोनावायरस का प्रभाव

गुरुवार को दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 15.9 लाख से भी ज्यादा हो चुके हैं.. जबकि 95 हजार से ज्यादा लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए खेल आयोजनों को या तो स्थगित कर दिया गया है या रद कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details