दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच सिल्वरवुड ने कहा, IPL में इंग्लिश क्रिकेटर हो सकते हैं 'बर्न आउट' - IPL news

इंग्लैंड के जोस बटलर, टॉम करन और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं जबकि सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और टॉम बेंटोन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हैं. मोईन अली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा हैं तो जॉनी बेयरस्टॉ सनराइजर्स हैदराबाद और सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स में हैं.

England coach silverwood says English cricketers must save there self from Burn out
England coach silverwood says English cricketers must save there self from Burn out

By

Published : Sep 18, 2020, 12:50 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को यकीन है कि IPL जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी लेकिन उन्हें खिलाड़ियों की थकान और चोटिल होने का डर है.

कोच सिल्वरवूड

इंग्लैंड के दस क्रिकेटर आईपीएल खेलने यूएई पहुंच गए हैं. इनमें से 7 क्रिकेटर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे.

सिल्वरवुड ने कहा कि खिलाड़ियों को बर्न आउट से बचाने के लिए एहतियात बरतनी होगी क्योंकि अगले 7 सप्ताह वो बायो बबल में रहेंगे.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टूर का ब्योरा

उन्होंने कहा, "ये उनका फैसला है लेकिन हमें उन पर नजर रखनी होगी. अनुबंध बहुत लुभावने हैं लेकिन हमें टी20 विश्व कप की भी तैयारी करनी है. जितना ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलेंगे , हमारे लिए अच्छा ही होगा."

उन्होंने कहा, "हमें ये ध्यान रखना होगा कि वो बर्न आउट से बचें."

कोच सिल्वरवूड

टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर नवंबर में होगा.

इंग्लैंड के जोस बटलर, टॉम करन और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं जबकि सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और टॉम बेंटोन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हैं. मोईन अली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा हैं तो जॉनी बेयरस्टॉ सनराइजर्स हैदराबाद और सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details