दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के गेंदबाज पीठ के पसीने से गेंद चमका रहे हैं: मार्क वुड - मार्क वुड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'लार पर प्रतिबंध लगने के बाद अब पीठ का पसीना अहम बन गया है.'

Mark Wood
Mark Wood

By

Published : Jul 10, 2020, 2:01 PM IST

साउथम्पटन: कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के कारण गेंद पर लार लगाने की अनुमति नहीं है और ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पीठ के पसीने से गेंद को चमका रहे हैं.

द एजिस बॉउल में चल रहे पहले टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट की जैव सुरक्षित माहौल में वापसी हुई है. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही सभी तरह के स्पोर्ट्स इवेंट्स ठप्प पड़े थे.

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'लार पर प्रतिबंध लगने के बाद अब पीठ का पसीना अहम बन गया है.'

उन्होंने कहा, ''केवल अपना पसीना इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि हम गेंद पर पीठ का थोड़ा पसीना मिला रहे हैं जो मुझे कुछ जिम्मी (एंडरसन) और जोफ्रा (आर्चर) से मिला.

इंग्लैंड के गेंदबाज

इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन का खेल निराशाजनक रहा. वेस्टइंडीज ने उसकी टीम को पहली पारी में 204 रन पर आउट कर दिया और वुड ने स्वीकार किया कि वे अब तक मैच में अपना बेस्ट नहीं दे पाए हैं.

वुड ने कहा, 'हमारे लिए यह अच्छा दिन नहीं रहा इसलिए काफी कुछ करने की जरूरत है. मैं कुछ विकेट लेना चाहूंगा.

वुड ने आगे कहा, उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें श्रेय मिलना चाहिए लेकिन 204 हमारा लक्ष्य नहीं था. हम 250 या 300 का स्कोर पसंद करते. गेंदबाजी में हमें शुरू से ही लय नहीं मिली. उन्होंने शुरू से अच्छी लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details