मैनचेस्टर: कप्तान इयोन मोर्गन और डेविड मलान के अर्धशतक के दम पर दूसरे टी20आई में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने मेहमान टीम के सामने 196 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 5 गेंद शेष रहे पूरा कर लिया.
दोनों टीमों के बीच पहला टी 20 मैच बारिश के कारण रद हो गया था और अब इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 195 रन बनाए.