दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डबलिन वनडे: इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया, फोक्स ने लगाया अर्धशतक - टाम कुरेन

इंग्लैंड ने विश्व कप से पहले एक मैच में आयरलैंड को चार विकेट से हराया. बेन फोक्स ने नाबाद 61 रन बनाए.

बेन फोक्स

By

Published : May 4, 2019, 12:16 PM IST

Updated : May 4, 2019, 1:11 PM IST

डबलिन: अपना पहला मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (नाबाद 61 रन), टाम कुरेन (नाबाद 47 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और लियाम प्लंकेट (4 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने डबलिन में शुक्रवार को खेले गए वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया.

इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और कुरेन और प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 43.1 ओवरों में 198 रनों पर आउट कर दिया. आयरलैंड की ओर से पाल स्टलिर्ंग ने सबसे अधिक 33 रन बनाए. मैदान गीला होने के कारण इस मैच को 45-45 ओवरों का कर दिया गया था.कुरेन ने 35 रन देकर तीन सफलता हासिल की जबकि इंग्लैंड के लिए इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज प्लंकेट ने 35 रन देकर चार विकेट लिए. इसके अलावा आईपीएल खेलकर लौटे एक और डेब्यूटेंट जोफ्रा आर्चर, जोए डेनले, आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली.

अर्धशतक लगाने के बाद बेन फोक्स

जवाब में खेलते हुए इंग्लैड की टीम के एक समय छह विकेट 101 रन पर गिर गये थे लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे फोक्स तथा कुरेन की उम्दा बल्लेबाजी के सहारे 42 ओवरों में जीत हासिल कर ली. फोक्स को मैन आफ द मैच चुना गया.

फोक्स ने 76 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि कुरेन ने 56 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.

आपको बता दें कि इंग्लैंड को आगामी विश्व कप में सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, लेकिन आयरलैंड जैसी टीम के सामने इस टीम की बल्लेबाजों का बिखर जाना वर्ल्ड कप में इनके प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगा रहा है. अगर बल्लेबाजों का ऐसा प्रदर्शन ही जारी रहा तो इंग्लेैंड का पहला विश्व कप जीतने का सपना-सपना ही रहा जाएगा.

लियाम प्लंकेट बॉलिंग कराते हुए

आयरलैंड के जोसुआ लिटिल ने अपनी छाप छोड़ते हुए इस मैच में 45 रन देकर चार विकेट लिए.

इस मैच में दोनों टीमों की ओर से तीन-तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. इंग्लैंड के लिए फोक्स, मालन, आर्चर और आयरलैंड के लिए जोसुआ लिटिल, लारकैन टकर और मार्क रिचर्ड पहली बार वनडे मैच में खेले.

Last Updated : May 4, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details