दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने घुटने के बल बैठकर किया नस्लवाद का विरोध - 'ब्लैक लाइव्स मैटर' news

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन के समर्थन में घुटने के बल बैठे.

England vs West Indies
England vs West Indies

By

Published : Jul 9, 2020, 9:37 AM IST

साउथम्पटन: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली करने वाले पहले टेस्ट की शुरूआत से पूर्व 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन के समर्थन में घुटने के बल बैठे.

दर्शकों के बिना रोस बाउल स्टेडियम पर पहली गेंद फेंके जाने से पूर्व फील्डिंग कर रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आउटफील्ड में घुटने के बल बैठे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी यही किया. दोनों टीमों ने अपनी जर्सी की कॉलर पर ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो पहन रखा था.

वीडियो

वेस्टइंडीज की टीम पहले ही कह चुकी है कि इस दौरे पर उनकी प्रेरणा का स्रोत यह आंदोलन है.

अमेरिका में मई में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस की बर्बरता के बाद मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है. मैच से पहले कोरोना वायरस महामारी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया.

खेल बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण तीन घंटे देर से शुरू हुआ. इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

'ब्लैक लाइव्स मैटर'

इंग्लैंड ने लंबे समय से टीम के नियमित सदस्य रहे स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर रखा. वहीं वेस्टइंडीज टीम में रहकीम कॉर्नवाल को जगह नहीं मिली.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकट खोकर 35 रन बनाए है. अब तक सिर्फ 106 गेंदों का ही खेल हो सका है. पूरे दिन बारिश की आंख मचोली जारी रही.

टॉस के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी

मैच का पहला सत्र हालांकि बारिश के कारण धुल गया था और इसी कारण टॉस में भी देरी हुई. बिना एक भी गेंद फेंके भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी.

कोविड-19 के कारण मार्च से बंद पड़ी क्रिकेट की इस मैच के साथ ही वापसी हो रही है और इसी कारण सभी की नजरें इस सीरीज पर टिकी हैं जो कुछ बदलावों के साथ खेली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details