दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें - PMG

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के सभी मुकाबले छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो से 21 मार्च तक खेले जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

By

Published : Feb 16, 2021, 4:09 PM IST

मुंबई: इंग्लैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स की टीमें रायपुर में दो से 21 मार्च तक खेली जाने वाली 'सड़क सुरक्षा विश्व टी20 श्रृंखला (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज)' में खेलेगी.

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने कोरोना वायरस से जुड़ी यात्रा प्रतिबंधों के कारण ने श्रृंखला से नाम वापस ले लिया है. उनकी जगह इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को शामिल किया गया है. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से जुड़ने वाली छठी टीम है.

जीत में टॉस को पूरा श्रेय देना ठीक नहीं : विराट कोहली

पिछले साल इसके पहले सत्र को चार मैचों के बाद कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल 11 मार्च को निलंबित कर दिया गया था. बचे हुए शेष सभी मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में 65,000 दर्शकों की क्षमता वाले नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

यह विश्व श्रृंखला महाराष्ट्र के सड़क सुरक्षा सेल द्वारा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की अगुवाई वाली 'प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी)' के साथ मिलकर की गई एक पहल है. जिसका आयोजन सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इसके ब्रांड दूत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details