दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

67 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए 10 खिलाड़ी - इंग्लैड 67 रन पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 67 रन पर ही ढेर कर दिया है. जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके.

england

By

Published : Aug 23, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:47 AM IST

लीड्स : ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के शानदार गेंदबाजी के दम पर हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 27.5 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट कर दिया.


इंग्लैंड की ओर से जो डेनली ने सर्वाधिक 12 रन बनाए. कप्तान जो रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. बने स्टोक्स 8 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 3 और जेम्स पैंटिसन ने 2 विकेट झटके.

क्रिकेट.कॉम.एयू का ट्वीट

इससे पहले इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी के दम पर तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया था. आर्चर ने 45 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.


179 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया


इसके बाद डेविड वॉर्नर (61) और मार्नस लाबुशाने (74) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला. वार्नर ने इस दौरान अपने करियर का 30 वां अर्धशतक भी जमाया. उन्होंने 94 गेंदों पर सात चौके लगाए.

वॉर्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा. वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने. वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 179 रन पर ऑलआउट हो गई.

लाबुशाने ने 129 गेंदों पर 10 चौके लगाए. उन्होंने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड के लिए आर्चर के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और क्रिस वोक्स तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details