मैनचेस्टर : ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन के लंच ब्रेक तक विंडीज टीम ने तीन विकेट खोकर 25 रन बनाए. अब तक उन्होंने 11 ओवरों का सामना किया है. उनको ये मैच जीतने के लिए 74 ओवर में 287 रन बनाने हैं. आपको बता दें कि विंडीज ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके.
क्रेग ब्रैथवेट (12) और जॉन कैंपबेल (4) जल्द पेवेलियन लौट गए. शाई होप ने भी केवल सात रन बनाए. अब क्रीज पर शारमाह ब्रूक्स और रोस्टन चेज मौजूद हैं. इंग्लैंड के आज लंच तक स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट और क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया है.
इससे पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य है. मेहमान टीम को ये मैच जीतने के लिए 85 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था. आपको बता दें कि टॉस जीत कर विंडीज ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 469/9 का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी थी फिर विंडीज ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे.
अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 129/3 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और आज 85 ओवर में विंडीज को 312 रन बनाने हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में बेन स्कोक्स ने शानदार पारी खेली और 78 रन बानकर नाबाद रहे. जोस बटलर बिना खाता खोले ही आउट हुए थे. जैक क्राउली भी इस बार प्रभावित नहीं कर सके और केवल 11 रन बना कर आउट हुए.