दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs WI : दूसरे दिन लंच तक सिबले का शतक पूरा, स्टोक्स 99 पर नॉटआउट - ENG vs WI latest news

इंग्लैंड और विंडीज के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 264 रन बना लिए.

स्टोक्स
स्टोक्स

By

Published : Jul 17, 2020, 5:50 PM IST

मैनचेस्टर :इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन लंच कर टीम इंग्लैंड ने तीन विकेट खो कर 264 रन बना लिए. आपको बता दें कि पहले दिन गुरुवार को इंग्लिश टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. उन्होंने पहला दिन खत्म होने तक तीन 207 रन बनाए. दूसरे दिन के लंच तक डॉम सिबले ने 101 रन और बेन स्टोक्स ने 99 रन बनाए.

इससे पहले, सिबले और स्टोक्स के बीच अब तक 126 रन की साझेदारी हो चुकी थी. इंग्लैंड ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया था जबकि दूसरे सत्र में स्पिनर रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर उसे करारे झटके दिए थे. सिबले को चाय से ठीक पहले 44 के स्कोर पर शार्ट लेग में जीवनदान मिला था और गेंदबाज चेस ही थे.

यह भी पढ़ें- ENG vs WI : स्टोक्स और सिबले की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर

पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ था. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की तरह दबाव नहीं डाल सके. चेस को ब्रेक से पहले कप्तान जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर दिया जिन्होंने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स (15) को पगबाधा आउट किया. बर्न्स ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में साफ था कि गेंद मिडिल स्टंप्स को छूकर जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details