मैनचेस्टर :इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन लंच कर टीम इंग्लैंड ने तीन विकेट खो कर 264 रन बना लिए. आपको बता दें कि पहले दिन गुरुवार को इंग्लिश टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. उन्होंने पहला दिन खत्म होने तक तीन 207 रन बनाए. दूसरे दिन के लंच तक डॉम सिबले ने 101 रन और बेन स्टोक्स ने 99 रन बनाए.
इससे पहले, सिबले और स्टोक्स के बीच अब तक 126 रन की साझेदारी हो चुकी थी. इंग्लैंड ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया था जबकि दूसरे सत्र में स्पिनर रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर उसे करारे झटके दिए थे. सिबले को चाय से ठीक पहले 44 के स्कोर पर शार्ट लेग में जीवनदान मिला था और गेंदबाज चेस ही थे.