नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया. इसके साथ ही कोरोना वायरस के बाद करीब चार महीने से रुका पड़ा क्रिकेट भी शुरू हो गया है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट के स्टार रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी मैदान पर लौटने की इच्छा जताई है.
अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट की वापसी देखकर कितनी खुशी हो रही है. दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई. मैं भी मैदान पर जल्द लौटना चाहता हूं. #ENGvW'