दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर टेस्ट : आखिरी दिन चरम पर होगा रोमांच, मेजबान टीम के लिए होगा आर या पार का मुकाबला - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

मौसम भी इस मैच में बड़ा रोल प्ले कर सकता है. पहले ही मौसम के कारण इस मैच में तकरीबन डेढ़ दिन का खेल बर्बाद हो चुका है. अगर आखिरी दिन भी बारिश होती है तो इंग्लैंड की इस मैच को जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.

joe root
joe root

By

Published : Jul 20, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 2:03 PM IST

मैनचेस्टर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस समय इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 219 रन की बढ़त बना ली है.

देखिए वीडियो

इससे पहले चौथे दिन के आखिरी सत्र में स्टूअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने नई गेंद से तीन-तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 287 रन पर आउट करके इंग्लैंड को दूसरे मैच में 182 रन की मजबूत बढ़त दिलाई थी.

वेस्टइंडीज फॉलोऑन बचाने में सफल रहा लेकिन उसने अपने आखिरी छह विकेट 45 रन के अंदर गंवाए. कैरेबियाई टीम की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट ने 75, शमर ब्रूक्स ने 68 और रोस्टन चेज ने 51 रन बनाए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन बनाकर समाप्त की थी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में जितने के इरादे से मैदान में उतरी और अपने दो विस्फोटक बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जोस बटलर को ओपनिंग के लिए भेजा, लेकिन जोस बटलर ने एक बार फिर इंग्लैंड को निराश किया और बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 37 रन बनाए.

अगर इंग्लैंड को इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करनी है तो उसके बल्लेबाजों को पांचवे दिन आक्रामक रूख अपनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा रन बना अपनी पारी घोषित करने के बारे में सोचना होगा. इसके साथ ही गेंदबाजों को भी जल्द विकेट लेने होंगे ताकि वो वेस्टइंडीज पर दबाव बना सके.

जोस बटलर के साथ बेन स्टोक्स

मौसम निभा सकता है मुख्य रोल

इसके अलावा मौसम भी इस मैच में बड़ा रोल प्ले कर सकता है. पहले ही मौसम के कारण इस मैच में तकरीबन डेढ़ दिन का खेल बर्बाद हो चुका है. अगर आखिरी दिन भी बारिश होती है तो इस मैच का रोमांच और इंग्लैंड की इस मैच को जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details