दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs PAK: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन - Ollie Robinson latest news

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर कहा, "ओली रॉबिन्सन, पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्प्टन में अगले हफ्ते होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एजेस बाउल में बायो सिक्योर बबल में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे."

Ollie Robinson
Ollie Robinson

By

Published : Aug 9, 2020, 10:21 AM IST

लंदन: तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन शनिवार से कैंटरबरी में केंट के खिलाफ शुरू होने वाली बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स टीम से हट गए हैं क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम से जुड़ने को कहा गया है.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर कहा, "ओली रॉबिन्सन, पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्प्टन में अगले हफ्ते होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एजेस बाउल में बायो सिक्योर बबल में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे."

रॉबिन्सन ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट लिए हैं और वह इससे पहले भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है.

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ये सीरीज 2-1 से जीती थी. साथ ही हरफनमौला क्रिस वोक्स (नाबाद 84) और विकेटकीपर जोस बटलर (75) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

ओली रॉबिन्सन

बटलर ने 101 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाए. उनके अलावा कप्तान जो रूट ने 42, डॉमिनीक सिब्ले ने 36, रोरी बर्न्‍स ने 10, बेन स्टोक्स ने नौ और ओली पोप ने सात रन बनाए.

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 219 रन पर ऑलआउट कर दिया और पहली पारी के आधार पर 107 रनों की बढ़त हासिल की.

दूसरी पारी में हालांकि पाकिस्तान की टीम कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सकी और मात्र 169 रन ही बना सकी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा.

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान के लिए अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह ने 99 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह को अब तक एक-एक विकेट मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details