लंदन: तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन शनिवार से कैंटरबरी में केंट के खिलाफ शुरू होने वाली बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स टीम से हट गए हैं क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम से जुड़ने को कहा गया है.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर कहा, "ओली रॉबिन्सन, पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्प्टन में अगले हफ्ते होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एजेस बाउल में बायो सिक्योर बबल में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे."
रॉबिन्सन ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट लिए हैं और वह इससे पहले भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है.
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ये सीरीज 2-1 से जीती थी. साथ ही हरफनमौला क्रिस वोक्स (नाबाद 84) और विकेटकीपर जोस बटलर (75) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.