दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा मैच हुआ ड्रॉ - इंग्लैंड और पाकिस्तान

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एजेस बाउल मैदान पर खेला गया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ पर छूटा. दूसरे मैच में बारिश की वजह से ज्यादातर समय तक खेल नहीं हो सका.

England vs Pakistan
England vs Pakistan

By

Published : Aug 17, 2020, 11:02 PM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को बारिश और मैदान गीला होने के कारण पहले और दूसरे सत्र में एक भी गेंदें नहीं फेंकी जा सकी. ऐसे में अब मैच के ड्रॉ होने की मात्र औपचारिकता ही बाकी रह गई थी.

हालांकि चायकाल के बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 110 रन बनाकर पांचवें दिन मैच को ड्रॉ करने का एलान किया. इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक जैक क्रॉवले ने 53 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 3 विकेट से जीता था. वहीं इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 21 अगस्त से एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 236 रन का स्कोर बनाया था. मेजबान इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में चौथे दिन लंच तक एक विकेट के नुकसान पर सात रन बना लिए थे. लेकिन, लंच के बाद बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया था और चौथे दिन के स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी.

बारिश के कारण मैच के पांचवें दिन भी पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और लंच की घोषणा कर दी गई. इसके बाद दूसरा सत्र भी बारिश की ही भेंट चढ गया.

इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने दूसरे दिन के स्कोर नौ विकेट पर 223 रन से आगे खेलना शुरू किया और 236 रन का स्कोर बनाया. बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच के तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी.

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 139 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली. उनके अलावा आबिद अली ने 60, बाबर आजम ने 47 और कप्तान अजहर अली ने 20 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार, जेम्स एंडरसन ने तीन और सैम कुरैन तथा क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details