हैदराबाद : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को बारिश और मैदान गीला होने के कारण पहले और दूसरे सत्र में एक भी गेंदें नहीं फेंकी जा सकी. ऐसे में अब मैच के ड्रॉ होने की मात्र औपचारिकता ही बाकी रह गई थी.
हालांकि चायकाल के बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 110 रन बनाकर पांचवें दिन मैच को ड्रॉ करने का एलान किया. इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक जैक क्रॉवले ने 53 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 3 विकेट से जीता था. वहीं इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 21 अगस्त से एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 236 रन का स्कोर बनाया था. मेजबान इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में चौथे दिन लंच तक एक विकेट के नुकसान पर सात रन बना लिए थे. लेकिन, लंच के बाद बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया था और चौथे दिन के स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी.