साउथैम्पटन : तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले शान मसूद को जेम्स एंडरसन ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू कर दिया। मसूद पांच गेंदों पर सिर्फ एक रन ही बना पाए.
इसके बाद आबिद अली और कप्तान ने पारी को संभाला. इस बीच आबिद को जीवनदान भी मिला. क्रिस वोक्स की गेंद पर रोरी बर्न्स ने स्लिप में आबिद का कैच छोड़ दिया था.
इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते तो दिखे लेकिन आबिद और अजहर ने किसी तरह अपना विकेट बचाए रखे. भोजनकाल की घोषणा होने में 10 मिनट का समय ही बाकी था कि बारिश आ गई और अंपायरों ने पहले सत्र की समाप्ति का ऐलान कर दिया.
आबिद 72 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाकर खड़े हुए हैं जबकि अजहर ने 65 गेंदों पर एक चौके की मदद से 20 रन बना लिए हैं. दोनों के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड ने अपने चार गेंदबाजों- एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरैन, वोक्स को आजमाया है जिसमें से एंडरसन ही अभी तक उसे सफलता दिला पाए हैं.