मैनचेस्टर: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया.
बारिश से धुले पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही.
बारिश शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने 16.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे. इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और इस मैच को बेनतीजा रद करना पड़ा.
इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से जीत हासिल की थी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.
इससे पहले उसने अपने घर में ही वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था. इंग्लैंड और विंडीज के बीच खेली गई सीरीज कोविड-19 के बीच क्रिकेट की वापसी थी.
आज एक बार फिर दोनों टीमें सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी. इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन के हाथ में है, जबकि पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम संभाल रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 16 मुकाबलें हुए हैं जिसमें से 10 मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 मैच में उसे हार मिली है. एक मैच टाई रहा और एक बेनतीजा रहा.
युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह उस 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, जिसे इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी टी 20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
इंग्लैंड टीम-इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, टॉम बैंटन, जो डेनली, डेविड विली, डेविल मलान, मोइन अली, टॉम कुरेन, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, सकीब मोहम्मद और लुइस ग्रेगरी.
पाकिस्तान टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, फखर जमां, हैदर अली, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, नसीम शाह, शरफराज अहमद, खुशदिल शाह, इफ्तिकार अहमद और मोहम्मद हसन.