दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, पोप अर्धशतक बनाकर हुए आउट

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर (38) और क्रिस वोक्स (15) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने सर्वाधिक 62 रन बनाए हैं. उनको नसीम शाह ने कैच आउट करवाया.

Eng vs Pak 1st Test, Day 3 lunch
Eng vs Pak 1st Test, Day 3 lunch

By

Published : Aug 7, 2020, 6:05 PM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र में संभल कर बल्लेबाजी की और दिन के पहले सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाया. दिन की शुरुआत चार विकेट पर 92 रनों से करने वाली इंग्लैंड ने तीसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल की घोषणा तक पांच विकेट पर 159 रन बना लिए हैं.

दूसरे दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था और 62 रनों पर ही उसके चार विकेट चटका दिए थे. ओली पोप और जोस बटलर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम को पांचवें झटके से बचाए रखा था.

तीसरे दिन, पोप ने 46 रनों से पारी को आगे बढ़ाया और बटलर ने 15 रनों से. अर्धशतक पूरा करने के बाद पोप 127 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए. पोप ने 62 रन बनाने के लिए 117 गेंदें खेलीं. इस दौरान उन्होंने आठ चौके मारे और बटलर के साथ 65 रनों की साझेदारी की. पोप का विकेट नसीम शाह ने लिया.

बटलर अकेले पड़ते दिख रहे थे लेकिन अभी तक क्रिस वोक्स ने उनका अच्छा साथ दिया है. वोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं बटलर 38 रनों पर नाबाद हैं. पाकिस्तान की ओर से अभी तक मोहम्मद अब्बास ने दो विकेट लिए. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम और यासिर शाह ने एक-एक विकेट लिए.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे. इंग्लैंड अभी भी भी उससे 167 रन पीछे है. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 156 रन, बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन बनाए.

इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरे दिन पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोरी बर्न्स (4) का विकेट गंवा दिया जो शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. मोहम्मद अब्बास ने डोम सिबले (8) और स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स (0) को सस्ते में पवेलियन भेजा । वहीं कप्तान जो रूट को यासिर शाह ने विकेट के पीछे लपकवाया जो 14 रन ही बना सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details