हैदराबाद : इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र में संभल कर बल्लेबाजी की और दिन के पहले सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाया. दिन की शुरुआत चार विकेट पर 92 रनों से करने वाली इंग्लैंड ने तीसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल की घोषणा तक पांच विकेट पर 159 रन बना लिए हैं.
दूसरे दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था और 62 रनों पर ही उसके चार विकेट चटका दिए थे. ओली पोप और जोस बटलर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम को पांचवें झटके से बचाए रखा था.
तीसरे दिन, पोप ने 46 रनों से पारी को आगे बढ़ाया और बटलर ने 15 रनों से. अर्धशतक पूरा करने के बाद पोप 127 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए. पोप ने 62 रन बनाने के लिए 117 गेंदें खेलीं. इस दौरान उन्होंने आठ चौके मारे और बटलर के साथ 65 रनों की साझेदारी की. पोप का विकेट नसीम शाह ने लिया.