दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर टेस्ट : मसूद ने लगाया शतक, पाकिस्तान मजबूत स्थिति में पहुंचा - 2020

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 139 रन से आगे खेलना शुरू किया. बाबर आजम ने 69 और मसूद ने अपनी पारी को 46 रन से आगे बढ़ाया. खेल की शुरुआत होते ही पाकिस्तान ने बाबर का विकेट गंवा दिया.

Eng vs Pak 1st Test, Day 2 Lunch
Eng vs Pak 1st Test, Day 2 Lunch

By

Published : Aug 6, 2020, 7:05 PM IST

मैनचेस्टर : इंग्लैंड ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को लंच तक 187 रन पर पाकिस्तान के पांच विकेट आउट कर दिए हैं. लंच के बाद खेल के शुरु होने के बाद शान मसूद ने 255 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और शादाब खान 50 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद हैं.

बाबर अपने कल के स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं कर पाए और आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान ने अपने अगले दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए। इसमें अशद शफीक (7) और मोहम्मद रिजवान (9) के विकेट शामिल हैं.

हालांकि मसूद ने एक छोर संभाले रखा और लंच तक का समय निकाल दिया. मसूद और शादाब के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 22 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने दो और जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड तथा जोफ्रा आर्चर ने अब तक एक-एक विकेट लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details