हैदराबाद : बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर में ही जॉनी बेयरस्टो इमाद वसीम का शिकार हो गए. जिसके बाद टॉम बेंटन और डेविड मलान के बीच हुई 71 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड की पारी को संभाला.
मलान 23 गेंदों में 23 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं दूसरे छोर पर टॉम बेंटन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए आउट होने से पहले 42 गेंदों में 71 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान बेंटन ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. कप्तान इयोन मोर्गन ने 10 गेंद में 14 रन बनाए. मोईन अली 8 और ग्रेगोरी 2 रन बनाकर आउट हुए.
एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार ओवरों में विकेट चटकाकर उनके इरादों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान की ओर इमाद वसीम ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. शादाब खान ने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए.
इंग्लैंड की पारी के 16.1 ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाली. उस समय इंग्लैंड की टीम का स्कोर 6 विकेट पर 131 रन था. हालांकि इसके बाद मैच दोबार शुरु नहीं हो सका और मैच को रद कर दिया गया.
इससे पहले पाकिस्तान ने कोविड-19 के बीच इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने का फैसला किया. टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पहला मैच अपने नाम किया था, जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.