दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया-भारत में होगी टेबल में टॉप पर पहुंचने की टक्कर, जानिए सेमीफाइनल में किससे होगी भिड़ंत - आईसीसी

विश्वकप में आज दो अहम मुकाबले खेले जाने वाले हैं. पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में होगा. वहीं दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेंगे.

Team India

By

Published : Jul 6, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 12:53 PM IST

लीड्स : भारत की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने की होंगी. इसके लिए हालांकि उसे शनिवार को ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.

अंक तालिका

अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को पहले सेमीफाइनल में तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद ( न्यूजीलैंड) से भिड़ना होगा. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. पाकिस्तान की टीम नेट रन रेट की वजह से इस विश्वकप से बाहर हो गई है.

पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को 8 रन के नीचे आउट कर देता तो उसका अंक न्यूजीलैंड (11) के बराबर और नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाता. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल जाता.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

पाक टीम को ICC ने किया ट्रोल, पाकिस्तानी फैंस ने कहा भारत की साजिश


पाकिस्तान क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई है. उसके बाहर जाने से न्यूजीलैंड को आधिकारिक तौर पर अंतिम-4 का टिकट मिला.

Last Updated : Jul 6, 2019, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details