दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जैक लीच की इस गेंद ने याद दिलाई वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी', देखिए VIDEO - लीड्स

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाज जैक लीच ने एक ऐसी गेंद डाली जिसने सबको हैरत में डाल दिया. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का मानना है कि जैक लीच की इस गेंद ने उन्हें शेन वॉर्न की 90 डिग्री एंगल वाली गेंद की याद दिला दी

Eng vs Aus

By

Published : Aug 25, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:41 AM IST

लीड्स : तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जैक लीच ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को बोल्ड आउट किया. जैक लीच की इस गेंद ने शेन वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' की याद दिला दी. खास बात ये रही कि लीच ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया.


ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 12वें ओवर में जैक लीच को गेंदबाजी करने आए. उन्होंने ऑफ स्टंप के काफी बाहर से गेंद को पिच कराया. इस दौरान गेंद स्पिन होते हुए मार्कस हैरिस के मिडिल और लेग स्टंप पर लगी. सोशल मीडिया पर इस विकेट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इससे पहले शेन वॉर्न ने 1993 एशेज सीरीज के दौरान एक ऐसी ही गेंद डाली थी जिसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया. वॉर्न ने इंग्लैंड के खिलाफ माइक गेटिंग को बोल्ड आउट किया था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details