दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर टेस्ट : वेस्टइंडीज की पहली पारी में 6 विकेट गिरे, एंडरसन, ब्रॉड ने झटके 2-2 विकेट

वेस्टइंडीज ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टंप तक 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं.

Eng v WI 3rd Test, Day 2
Eng v WI 3rd Test, Day 2

By

Published : Jul 25, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 10:55 PM IST

मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज की टीम अभी भी इंग्लैंड के 369 रनों के स्कोर से 232 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट शेष है. दूसरे दिन स्टंप तक वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (24) और शेन डाउरिच (10) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वेस्टइंडीज की ओर से जॉन कैम्पबैल ने 50 गेंद में 32 रन और ब्लैकवुड ने 45 गेंद में 26 रन की पारी खेली. शाई होप 17 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट लिए हैं.

इससे पहले, इंग्लैंड को 369 रनों पर आलआउट करने के बाद लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और मेहमान टीम ने एक रन के स्कोर पर ही क्रैग ब्रैथवेट(1) का विकेट गंवा दिया। ब्रैथवेट को ब्रॉड ने कप्तान जोए रूट के हाथों कैच कराया.

ब्रैथवेट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉन कैम्पबैल(32) ने संभलकर खेलते हुए होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. इसी बीच, कैम्बैल भी टीम के 44 के स्कोर पर आर्चर की गेंद पर रोरी बर्न्‍स को कैच दे बैठे. कैम्पबैल ने 50 गेंदों पर तीन चौके जड़े. वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 58 के स्कोर पर शाई होप के रूप में लगा। उन्हें एंडरसन ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराया. होप ने 64 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए. होप के आउट होने के बाद ब्रूक्स और चेज ने चायकाल तक विंडीज को और कोई नुकसान नहीं होने दिया.

वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में ओली पोप (91), जोस बटलर (67), स्टुअर्ट ब्रॉड (62) और रोरी बर्न्‍स (57) की बेहतरीन पारियों की मदद से संकट से उबरते हुए 369 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने जेम्स एंडरसन (11) को आउट कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की.

इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत 258 रनों पर चार विकेट के नुकसान से की थी. टीम के खाते में चार रन ही जुड़े थे कि शेनन गैब्रिएल ने पोप को बोल्ड कर दिया. पोप दूसरे दिन अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 91 के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना किया और 11 चौके मारे. पोप के जाने के बाद विंडीज ने कुछ विकेट जल्दी हासिल कर लिए। क्रिस वोक्स (1) को केमार रोच ने अपना शिकार बनाया. गैब्रिएल ने बटलर को पवेलियन भेज इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. रोच ने फिर जोफ्रा आर्चर (3) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 280 रनों पर आठ विकेट कर दिया.

यहां से लगा कि इंग्लैंड जल्दी निपट लेगी लेकिन ब्रॉड ने डॉम बेस (नाबाद 11) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और नौवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. ब्रॉड ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तेजी से रन बनाए. 356 के कुल स्कोर पर रोस्टन चेज की गेंद पर आउट होने से पहले वो 45 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगा चुके थे.

बेस ने एंडरसन के साथ मिलकर टीम के स्कोर में 13 रनों का इजाफा और किया. एंडरसन आखिरकार होल्डर का शिकार बने और इंग्लैंड ने मजबूत स्कोर के साथ अपनी पहली पारी का अंत किया. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने चार और शैनन गैब्रिएल तथा रोस्टन चेज ने दो-दो जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया.

Last Updated : Jul 25, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details