दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 332 रन, जैक नाबाद 171 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए - England vs Pakistan

इंग्लैंड ने द एजेस बाउल पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट खोकर 332 रन बनाए हैं. जैक क्रॉले ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 171 रन बनाए हैं.

Eng v Pak 3rd Test
Eng v Pak 3rd Test

By

Published : Aug 21, 2020, 11:06 PM IST

साउथैम्पटन : जैक क्रॉले ने द एजेस बाउल पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड की तरफ से मोर्चा संभाले रखा है. दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद भी जैक एक छोर पर खड़े रहे और उनके 171 रनों के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं. जैक के साथ जोस बटलर 87 रन बनाकर खेल रहे हैं.

जैक ने कप्तान जोए रूट के साथ 41 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया, जबकि बटलर के साथ उन्होंने अभी तक पांचवें विकेट के लिए 205 रन जोड़ लिए हैं. अभी तक की अपनी पारी में जैक ने 269 गेंदों का सामना किया है और 19 चौके मारे हैं.

भोजनकाल तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए थे. दूसरे सत्र में कप्तान रूट ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। नसीम शाह की एक बेहतरीन आउटस्विंगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उनका शानदार कैच पकड़ा. कप्तान ने 51 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए. ओली पोप सिर्फ तीन रन ही बना सके और यासिर शाह की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद बटलर ने जैक का साथ निभाया और चायकाल तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। शाहीन शाह अफरीदी ने 12 के कुल स्कोर पर रोरी बर्न्‍स (6) को आउट कर दिया. बर्न्‍स के अलावा पहले सत्र में मेजबान इंग्लैंड ने डॉम सिब्ले का विकेट खोया. उन्होंने 73 के कुल स्कोर पर आउट होने से पहले जैक के साथ 61 रनों की साझेदारी निभाई. सिब्ले का विकेट भी यासिर शाह ने लिया था. सिब्ले ने 47 गेंदों पर एक चौके की मदद से 22 रनों का योगदान दिया. जैक ने 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी.

पाकिस्तान के लिए यासिर दो विकेट लेने में सफल रहे हैं। अफरीदी और नसीम को एक-एक विकेट मिला. मोहम्मद अब्बास और फवाद आलम को अभी तक सफलता का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details