दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली की बल्लेबाजी या बुमराह की गेंदबाजी, जानिए किसका सामना करना चाहेंगी पैरी - एलिस पैरी

एलिस पैरी ने कहा है कि वे विराट कोहली को गेंदबाजी करना चाहेंगी ना की बुमराह का सामना.

एलिस पैरी
एलिस पैरी

By

Published : May 5, 2020, 7:07 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पैरी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से जबर्दस्त प्रदर्शन करने के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें विराट कोहली को गेंदबाजी करने और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी करने का मौका मिले तो वो क्या करेंगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो विराट को गेंदबाजी करना पसंद करेंगी और बुमराह की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी नहीं करेंगी.

एलिस पैरी

पैरी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं जो किसी भी गेंदबाज को मजा चखा दे. लेकिन फिर भी वो बुमराह की गेंदबाजी से वो बचना चाहेंगीं. कोहली वनडे क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं और उनकी गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है.

इसके बावजूद पैरी ने विराट को गेंदबाजी करने का ही विकल्प चुना. पैरी ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान ये बात कही थी. लाइव चैट के दौरान एंकर ने उनसे पूछा कि वो विराट को गेंदबाजी करना पसंद करेंगी या बुमराह की गेंदबाजी का सामना करना चाहेंगी. तब पैरी ने कहा, “मैं विराट को गेंदबाजी करना पसंद करूंगी.”

एलिस पैरी

साथ ही उनसे पूछा गया था कि 2021 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत या इंग्लैंड में से किस टीम का सामना करना चाहेंगी. इस पर उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर भारत के खिलाफ खेलना पसंद करूंगी.”

गौरतलब है कि 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था. हालांकि पैरी तब चोटिल थीं इसलिए वो इस मैच का हिस्स नहीं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details