दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुरली विजय के साथ डेट पर जाने को राजी हुईं पैरी, बोली- बिल वो भरेंगे -  मुरली विजय

एलिस पैरी ने कहा है कि वे मुरली विजय के साथ डेट पर जाएंगी. लेकिन बिल मुरली विजय ही भरेंगे.

एलिस पैरी
एलिस पैरी

By

Published : May 3, 2020, 8:35 PM IST

नई दिल्‍ली :हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाज मुरली विजय ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के साथ इंस्‍टाग्राम लाइव चैट में खुलासा किया था कि वे ऑस्‍ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिस पैरी के साथ डिनर डेट पर जाना चाहते हैं. इसके बाद अब पैरी ने उन्‍हें इसका जवाब दिया है.

एलिस पैरी

मुरली विजय ने कहा कि था कि वो पैरी के साथ डिनर पर जाना चाहते हैं, वो काफी खूबसूरत हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में एलिस पैरी से पूछा गया था कि वो विजय के ऑफर के बारे में क्‍या सोचती हैं. तब ऑलराउंडर पैरी ने जवाब दिया कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि मुरली विजय बिल का भुगतान करेंगे. उन्‍होंने कहा कि तारीफ सुनकर वे खुश हुई थीं.

गौरतलब है कि मुरली विजय से दो ऐसे क्रिकेटर्स का नाम पूछा गया, जिनके साथ वो डिनर पर जाना चाहते हैं. जिनमें एक नाम उन्‍होंने शिखर धवन का लिया और दूसरा नाम एलिस पैरी का लिया था. मुरली ने कहा कि वो धवन और पैरी के साथ डिनर पर जाना चाहते हैं.

एलिस पैरी

एलिस के लिए मुरली विजय ने कहा, “वो काफी खूबसूरत हैं. इसीलिए उनके साथ डिनर पर जाना चाहूंगा. और धवन काफी मस्‍ती करते हैं. धवन हिंदी में बोलेंगे और मैं तमिल में बातचीत करूंगा.”

आपको बता दें कि अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टनर के बारे में विजय नेकहा कि वीरेंद्र सहवाग उनके पसंदीदा पार्टनर है. उन्‍होंने कहा, “जब सहवाग साथ में होते हैं तो अपने आप ही रन बनाने लगते हैं. गौतम गंभीर और वसीम जाफर के साथ सहवाग भी मेरे पसंदीदा बैटिंग पार्टनर हैं. ये सभी इस खेल के महारथी हैं और उन्‍हीं के नक्‍शे कदमों पर मैं चलता हूं.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details