दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एलिस पेरी का ऑपरेशन रहा सफल, जानिए कब करेंगी क्रिकेट में वापसी - एलिस पेरी

एलिस पेरी की मांसपेशियों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और अब वे कम से कम छह महीने बाद ही क्रिकेट के मैदान पर खेलने उतर सकती हैं.

ellyse perry
ellyse perry

By

Published : Mar 26, 2020, 9:09 AM IST

मेलबर्न :मांसपेशियों में खिंचाव के कारण महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी का आपरेशन सफल रहा. ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट ने ये जानकारी दी. पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के अंतिम मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गई थीं.

एलिस पेरी

मोट ने कहा,"एलिस की हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन सफल रहा. इसके पहले चरण में उन्हें पूरी तरह से विश्राम करना होगा. अभी वह सिडनी में है."

पेरी को फिट होने में छह महीने का समय लग जाएगा और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला और भारत में महिला टी20 चैलेंज मैचों में नहीं खेल पाएंगी. कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि अभी दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं और ऐसे में संभावना है कि पेरी को ज्यादा मैचों से दूर नहीं रहना होगा.

एलिस पेरी के अंतरराष्ट्रीय स्टैट

यह भी पढ़ें- अश्विन ने मांकड के जरिए लोगों को घर में रहने को कहा, किया ऐसा Tweet

गौरतलब है कि पेरी अपने देश की टीम के लिए लगभग 13 साल से खेल रही हैं. उन्होंने आठ टेस्ट मैच, 112 वनडे और 120 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 624 रन बनाए हैं और 31 विकेट्स लिए हैं. वनडे में उन्होंने 3022 रन और 152 विकेट चटकाए हैं वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 1218 रन और 114 विकेट्स हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details