दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज होगा हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव - Rajiv Gandhi international cricket stadium

आज हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष से लेकर कोषाध्यक्ष तक सभी महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव होंगे.

Election

By

Published : Sep 27, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:10 AM IST

हैदराबाद:हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में आज निर्णायक दिन है. काफी दिनों तक चले व्यस्त प्रचार के बाद, 155 निजी क्लब, 51 संस्थागत, 9 जिला संघ और 11 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शुक्रवार को छह सदस्यों को चुनने के लिए मतदान करेंगे, जो राज्य में खेल को बढ़ावा देंगे.

ऐसा पहली बार होगा जब पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और राज्य में क्रिकेट को नियंत्रित करने वाले संघ को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन

इस बार पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एसोसिएशन में मुख्य भूमिका के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए वो प्रकाश चंद जैन और के. दिलीप कुमार के खिलाफ अपने दावेदारी पेश करेंगे.

चुनाव की पूर्व संध्या पर सचिव प्रतियोगी आर.एम भास्कर और कोषाध्यक्ष उम्मीदवार सी बाबू राव के नेतृत्व में एकल क्लब समूह के सदस्यों ने अपने घोषणापत्र को जारी किया, जिसमें बुनियादी ढांचे को विकसित करने, खिलाड़ियों को सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर चुनने, साल भर विभिन्न कोचिंग शिविरों का दौरा के साथ जिलों को मुफ्त कोचिंग देने और महिलाओं के बीच खेल को बढ़ावा देने जैसे वादे शामिल हैं.

उम्मीदवारों के नाम -

अध्यक्ष: मोहम्मद अजहरुद्दीन, प्रकाश चंद जैन, के. दिलीप कुमार.

उपाध्यक्ष: के. जॉन मनोज, सरदार दलजीत सिंह.

सचिव: आर. एम. भास्कर, आर. विजयानंद, एस. वेंकटेश्वरन.

संयुक्त सचिव: जे. शिवाजी यादव, नरेश शर्मा, सतीश चंद्र श्रीवास्तव.

कोषाध्यक्ष: सी. बाबू राव, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, के. हनमंत रेड्डी.

सभासद: पी. अनुराधा, रविंदर सिंह, विनोद कुमार.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details