दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एहसान मनी को बनाया गया आईसीसी समिति का चेयरपर्सन - आईसीसी

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) की वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों की समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है.

icc

By

Published : Jul 24, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:29 AM IST

लाहौर :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, "एफ एंड सीए आईसीसी की महत्वपूर्ण समितियों में से एक है, जो संगठन के सभी वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों की देखरेख करता है."

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट एहसान मनी करीब 17 साल बाद इस पद पर वापसी करेंगे. वे 1996 से 2002 तक आईसीसी के एफ एंड सीए चेयरमैन रहे थे. मनी ने कहा, 'मुझ पर जो भरोसा जताने के लिए मैं आईसीसी चेयरमैन का आभारी हूं और मनु साहनी एवं उनकी टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं.'

पीसीबी का बयान

एहसान मनी जिस समिति के चेयरपर्सन हैं, उसमें इंद्रा नूई (स्वतंत्र निदेशक), अमिताभ चौधरी (बीसीसीआई), क्रिस नानजानी (सीएसए), इमरान ख्वाजा (आईसीसी उपाध्यक्ष), अर्ल एडिंग्स (सीए) और कॉलिन ग्रेव्स (ईसीबी) शामिल हैं. आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी भी एफ एंड सीए में पदेन सदस्यों के रूप में बैठेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details