लंदन:एक बार कोविड-19 के बाद जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होगी तो खेल पहले जैसा नहीं रहेगा.
मौजूदा नियमों के मुताबिक, कन्कशन नियम के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लग जाती है और वह इसके कारण बाहर हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी मैच में उसका स्थान ले सकता है और बल्लेबाजी/गेंदबाजी कर सकता है. बाकी और चोटों या बीमारी के हालात में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को उतारा जाता है.
इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकरियों को उम्मीद है कि जब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें टेस्ट सीरीज के लिए उसके देश का दौरा करेंगी तो आईसीसी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए खिलाड़ी के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी (सब्स्टीट्यूट) को मैदान में उतरने की मंजूरी देगा.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी खेल की स्थितियों में बदलाव को लेकर आईसीसी से बातचीत कर रहा है.