दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC से कोविड-19 सब्स्टीट्यूट नियम को मंजूरी देने की मांग कर रहा ECB -  England and Wales Cricket Board

रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीजों में कोरोनावायरस सब्स्टीट्यूट को लेकर अंआईसीसी से चर्चा कर रही है.

ECB
ECB

By

Published : May 31, 2020, 7:59 AM IST

लंदन:एक बार कोविड-19 के बाद जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होगी तो खेल पहले जैसा नहीं रहेगा.

मौजूदा नियमों के मुताबिक, कन्कशन नियम के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लग जाती है और वह इसके कारण बाहर हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी मैच में उसका स्थान ले सकता है और बल्लेबाजी/गेंदबाजी कर सकता है. बाकी और चोटों या बीमारी के हालात में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को उतारा जाता है.

इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकरियों को उम्मीद है कि जब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें टेस्ट सीरीज के लिए उसके देश का दौरा करेंगी तो आईसीसी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए खिलाड़ी के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी (सब्स्टीट्यूट) को मैदान में उतरने की मंजूरी देगा.

आईसीसी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी खेल की स्थितियों में बदलाव को लेकर आईसीसी से बातचीत कर रहा है.

ईसीबी के इवेंट्स डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने कहा, "कोविड-19 विकल्प को लेकर आईसीसी की तरफ से कुछ मुद्दों पर विचार किया जाना है. उन पर अभी सहमति बनी नहीं है."

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह जुलाई में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले हो जाएगा."

चोट लगने के बाद क्रिस रोजर्स को देखते साथी खिलाड़ी

यह बदलाव टेस्ट क्रिकेट में लागू होगा, लेकिन वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में नहीं होगा.

ईसीबी ने घरेलू सत्र को एक अगस्त तक स्थगित कर दिया है लेकिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में कराने की योजना बना रहा है.
आईसीसी की क्रिकेट समिति ने पहले ही गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details