लंदन : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनावायरस के कारण अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की घोषणा की है. बोर्ड का मानना है कि इससे निचले तबके के कर्मचारियों को मदद मिलेगी और लंबे समय तक उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी. यह घोषणा स्टाफ की सहमति से की गई है और अब आने वाले दो महीनों में उनके वेतन में कटौती की जाएगी, जोकि एक अप्रैल से लागू होगी.
ईसीबी ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन में कटौती उनके ग्रेड के अनुसार की जाएगी. इसमें 10 से लेकर 25 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है. कार्यकारी प्रबंध टीम और बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. ईसीबी ने सोमवार को ही 6.1 करोड़ पौंड की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईसीबी जो रूट और जोस बटलर जैसे अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर विचार कर रहा है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है.