दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ECB प्रमुख ने पारिवारिक त्रासदी से जुड़ी खबर पर स्टोक्स का समर्थन किया - tom harrison

बेन स्टोक्स के परिवार से 30 साल पहले जुड़ी त्रासदी की खबर छापने पर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने ब्रिटेन के उस समाचार पत्र की आलोचना की है.

ben

By

Published : Sep 18, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:41 AM IST

लंदन : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का समर्थन किया है जिन्होंने 30 साल से अधिक पहले अपने परिवार से जुड़ी त्रासदी की खबर छापने के लिए ब्रिटेन के समाचार पत्र की आलोचना की है.

हैरिसन ने कहा कि वे ‘द सन’ टेबलॉयड के पहले पन्ने पर छपी खबर को लेकर बेहद क्षुब्ध और हैरान हैं.

इस साल इंग्लैंड को क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न एशेज में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टोक्स ने भी इस खबर को बेहद घृणित करार दिया है.

टॉम हैरिसन
उन्होंने साथ ही कहा कि इसने उनके जीवन की 'बेहद निजी और दर्दनाक घटनाओं' को छुआ है जो 30 साल से भी पहले न्यूजीलैंड में उनके परिवार के सदस्यों की मौत से जुड़ी है.स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन ये 28 वर्षीय क्रिकेटर बचपन में ही इंग्लैंड का आ गया. ईसीबी के बयान में हैरिसन ने कहा, 'हम, खेल जगत के अन्य लोगों की तरह, बेन के अतीत की त्रासदीपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने की घटना से घृणा करते हैं और हैरान हैं.'उन्होंने कहा, 'हम दुखी हैं कि समाचार पत्र बेचने या वेबसाइट पर अधिक क्लिक के लिए इस हद तक निजता के अतिक्रमण को जरूरी समझा गया.

ये भी पढ़े- 2003 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे दिनेश मोंगिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

लार्ड्स और हेडिंग्ले में अपने प्रदर्शन से बेन ने इन गर्मियों में क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है- हमें यकीन है कि पूरा खेल और पूरा देश उसके साथ खड़ा है.'

स्टोक्स ने बयान में कहा, 'पत्रकारिता की आड़ में इस तरह के घृणित और निंदनीय बर्ताव को उचित तरीके से परिभाषित करने के लिए शब्द ढूंढना मुश्किल है. मैं अपने परिवार के अहसास और हालात को लेकर इससे अधिक अनैतिक, निर्मम या घृणित चीज की कल्पना भी नहीं कर सकता.'

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details