ऑकलैंड: कैट इब्राहिम और थामसिन न्यूटन की इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड महिला टीम में वापसी हुई है. सूजी बेट्स को कंधे में चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है.
इब्राहिम ने आखिरी बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तथा न्यूटन ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीमों के बीच होने वाली टी20 सीरीज के साथ ही खेली जाएगी. यह मुकाबले तीन, पांच और सात मार्च को खेले जाएंगे.