बार्बाडॉस :सोमवार को बार्बाडॉस में एक टी-10 मैच खेला गया जिसमें गेंदबाज केमार स्मिथ के सामने उनके भाई ड्वेन स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. ये इडन लॉज में खेला गया एक क्लब मैच था. ये मैच इरोन होल्डर स्टार्स और सीआरबी के बीच खेला गया था.
ड्वेन अपनी टीम होल्डर के लिए ओपनिंग कर रहे थे और केमार पहला ओवर डाल रहे थे. उनकी मां स्टैड्स में बैठ कर अपने दोनों बेटों का मैच देख रही थीं. ड्वेन ने अपने छोटे भाई के ओवर में छह छक्के जड़ दिए. फिर वे 46 रन बना कर आउट हो गए.