हैदराबाद :चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कहा है कि घुटने की इंजरी के कारण टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो सीएसके के दूसरे मैच में भी खेलते नजर नहीं आ सकते हैं. गौरतलब है कि ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं जो इस साल विजेता रही थी, लेकिन वे 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए ओपनिंग मैच का हिस्सा नहीं रहे थे.
वे एक हफ्ते पहले ही सीपीएल के फाइनल मैच का हिस्सा थे लेकिन वे ओपनिंग मैच में गेंदबाजी नहीं कर सके. उनकी जगह पर एमएस धोनी ने सैम करन को खिलाया था, जिन्होंने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन दिया. उन्होंने छह गेंदों का सामना कर 18 रन बनाए और 28 रन देकर एक विकेट लिया.
फ्लेमिंग ने आईपीएल 2020 के ओपनर मैच के बाद कहा, "ड्वेन को इंजरी हुई थी इसलिए वे पहले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं. लेकिन सैम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. उनका एटीट्यूड जबरदस्त है. उनका आज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था."