हैदराबाद: आईपीएल शुरू होने से पहले लगातार सुर्खियों में बनी हुई चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बढ़िया खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के चैंपियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो दुबई में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं. ब्रावो का यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 'चैम्पियन वेलकम' किया.
बताते चलें कि जब से चेन्नई यूएई पहुंची है तब से टीम लगातार चर्चा में बनी हुई है. पहले टीम के 13 सदस्य (दो खिलाड़ियों सहित) कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे और उसके बाद सुरेश रैना और हरभजन सिंह के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद टीम का संकट और बढ़ गया. रैना और हरभजन ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 13 से अपना नाम वापस लिया है.
इन सभी खबरों के बीच ड्वेन ब्रावो का टीम के साथ जुड़ना वाकई में किसी बड़ी खुशी से कम नही है. ब्रावो 13 सितंबर को दुबई पहुंचे और अब बीसीसीआई के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उनको छह दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा. आइसोलेशन में रहने के दौरान तीन बार उनका कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और तीनों में निगेटिन आने के बाद वो टीम के साथ जुड़ पाएंगे.
ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ियों में से एक है और अभी तक उन्होंने टीम के लिए खेले 89 मैचों में 931 रन बनाने के साथ 104 विकेट अपने नाम किए हैं. चेन्नई ने 2011 में ब्रावो का अपने साथ जोड़ा था और 2018 में टीम ने उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए राइट टू मैच कॉर्ड का प्रयोग भी किया था.
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.