पोर्ट ऑफ स्पेन:वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 13वें मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.
ब्रावो ने सेंट लूसिया जोक्स के बल्लेबाज रहकीम कोर्नवॉल को कोलिन मुनरो के हाथों पारी के चौथे ओवर में कैच कराया और टी-20 क्रिकेट में अपना 500वां विकेट झटका.
ब्रावो ने 459 मैचों में 24 के औसत से 500 विकेट लिए हैं और दो बार पांच विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की. वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर हैं. ब्रावो के अलावा टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई गेंदबाज 400 विकेट के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका है.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 339 मैचों में अब तक 389 विकेट लिए हैं. वहीं, 383 विकटों के साथ तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही ऑफ स्पिनर सुनील नरेन हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर इमरान ताहिर (374) और पांचवें नंबर पर सोहैल तनवीर (356) हैं.