दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशेज टीम में नहीं मिली जगह तो इंग्लिश क्लब से जुड़े हैंड्सकॉम्ब - डरहम

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब इस सीजन के लिए इंग्लिश क्लब डरहम से जुड़ गए हैं.

Peter Handscomb

By

Published : Jul 29, 2019, 11:41 AM IST

डरहम (इंग्लैंड) : इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में न चुने जाने वाले 28 वर्षीय हैंड्सकॉम्ब इंग्लिश क्लब के लिए सभी प्रारूपों में खेलेंगे.

डरहम के निदेशक मार्कस नॉर्थ ने कहा, "हम डरहम में बाकी बचे सीजन के लिए हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल करके बहुत खुाश हैं. पीटर को सभी फार्मेट में खेलने के लिए जाना जाता है और हमें उनका स्वागत करके खुशी महसूस हो रहा है."

डरहम क्रिकेट का ट्वीट

कोलंबो वनडे : श्रीलंका ने 44 महीने बाद घर में जीती सीरीज

शॉर्न मार्श के चोटिल होने पर हैंड्सकॉम्ब को इस महीने इंग्लैंड में हुए विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने सेमीफाइनल में मेजबान टीम के लिए 12 गेंदों पर केवल चार रन बनाए थे. हैंड्सकॉम्ब ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 16 टेस्ट और 22 वनडे मैच खेले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details