हैदराबाद : बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण 9 महीने का बैन झेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को एक बड़ा ऑफर मिला है.
बैनक्रॉफ्ट को इंग्लैंड की काउंटी टीम डरहम ने अगले सीजन के लिए टीम के साथ बनाए रखने का निर्णय लिया है. डरहम के लिए बीते सीजन में बैनक्रॉफट ने काउंटी चैंपियनशिप के दौरान 45 से अधिक की औसत से 726 रन बनाए थे.
इसी तरह वनडे कप के दौरान उन्होंने 94.25 की औसत से 377 रनों का योगदान दिया था. विकेटकीपर बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट मौजूदा एशेज सीरीज में पहले दो मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे.
डरहम काउंटी क्लब ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ किया करार
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट के साथ इंग्लैंड की काउंटी टीम डरहम ने अगले सीजन के लिए करार किया है. बैनक्रॉफ्ट पर बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण नौ महीने का बैन लगा था.
ये भी पढ़े- IND vs SA : कोहली को ICC से मिली चेतावनी, एक निगेटिव पॉइंट भी जु़ड़ा
ऑफ द फील्ड टीम के एंबेस्डर रहते हुए भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.' बता दें कि पिछले साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान बॉल टैंपरिंग विवाद सामने आया था.'
बैनक्रॉफ्ट गेंद को सेडपेपर की मदद से खराब करने की कोशिश करते हुए कैमरे में कैद हुए. इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तानी डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया था जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था.