दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खराब प्रदर्शन के चलते BCB ने उठाया कड़ा कदम, काटी खिलाड़ियों की सैलरी - बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सैलरी को काटने का फैसला किया है.

BCB
BCB

By

Published : Feb 6, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:04 AM IST

हैदराबाद: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए कड़ा फैसला लिया है. बीसीबी खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन के पर उनकी सैलरी काटने का फैसला किया है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहले भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद पाकिस्तान दौरे में भी बांग्लादेश टीम कुछ खास कर नहीं पाई और हार का मुंह देखना पड़ा था.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम
दरअसल बीसीबी ने खेल के प्रति बांग्लादेश के खिलाड़ियों का समर्पण बढ़ाने के लिए प्रति मैच के आधार पर मेहनतानें मापदंड को अपनाया है.इसमें यदि खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करता है तो उसका वेतन बढ़ा दिया जाएगा और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर वेतन कम कर दिया जाएगा. सबसे रोचक बात ये है कि खिलाड़ियों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है और उनके परिचितों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हाल का प्रदर्शन

ये भी पढ़े- महेंद्र सिंह धोनी ने मालदीव में आरपी सिंह, पीयूष चावला को खिलाए गोलगप्पे, देखिए VIDEO

2017 से पहले आयोजित प्रत्येक टेस्ट के लिए 8 अंक और 2018 और 2019 में आयोजित प्रत्येक टेस्ट के लिए 10 अंक लगाए गए हैं. इसके अलावा खिलाड़ी के नाम हर वनडे में 4 अंक और 2017 तक प्रति टी20 मैच के लिए 3 अंक जोड़े गए हैं.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हाल का प्रदर्शन
मुश्फिकुर के पास उच्चतम अंक है जिसका टेस्ट अंक 574 है और सीमित ओवर के क्रिकेट का अंक 1172 है. बता दें पिछले साल बीसीबी को कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा था.
मुश्फिकुर रहीम
बीसीबी के अधिकतर अनुबंधित क्रिकेटरों ने अपने लिए बेहतर मेहनतानें और अवसरों की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. जिसके बाद बोर्ड को खिलाड़ियों के फैसले को मानना पड़ा था.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details