दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सपना सच हो गया, अजहर और सरफराज से कप्तानी में सलाह लूंगा : बाबर आजम - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

सीमित ओवरों के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बने बाबर आजम ने कहा कि एक समय वो टेस्ट मैच में गेंद उठाया करते थे और यहां तक पहुंचना उनके लिए सपना सच होने जैसा है.

Babar Azam
Babar Azam

By

Published : Nov 11, 2020, 7:49 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि बाबर को अजहर अली की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया है. अजहर को एक साल पहले ही सरफराज अहमद की जगह कप्तानी सौंपी गई थी.

बाबर ने पीसीबी द्वारा जारी वीडियो संदेश में कहा, ''मुझे याद है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में गेंद उठाता था और आज पाकिस्तान की कप्तानी कर रहा हूं. मेरा सपना सच हो गया. मैं पीसीबी का शुक्रगुजार हूं.''

उन्होंने कहा, ''मैने अजहर और सरफराज की कप्तानी में काफी खेला है और उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं उनसे सलाह लूंगा ताकि अच्छा टेस्ट कप्तान बन सकूं.''

आपको बता दें कि पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गयी 35 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जगह नहीं दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने संयुक्त टीम का चयन किया है. इसमें सीनियर टीम और पाकिस्तान 'ए' टीम के खिलाड़ी शामिल हैं. पीसीबी ने हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया है कि कौन सा खिलाड़ी किस प्रारूप में खेलेगा.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए शोएब मलिक, आमिर को पाकिस्तान की टीम में नहीं मिली जगह

पाकिस्तान को 18, 20 और 22 दिसंबर को न्यूजीलैंड से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. इसके बाद 26 से 30 दिसंबर के बीच माउंटी मौनगानुई और तीन से सात जनवरी के बीच क्राइस्टचर्च में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details