मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के टाइटल स्पॉन्सर के अधिकारों का एलान किया है. बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए फैंटसी क्रिकेट लीग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर चुना है.
पहले से ही बीसीसीआई के साथ जुड़े ड्रीम 11 के साथ टाटा संस रेस में आगे थी. ड्रीम 11 और टाटा समूह के अलावा, अन्य बोली लगाने वाले दो शिक्षा प्रौद्योगिकी प्लेटफ़ॉर्म भी थे - बाइजूस और अनएकेडमी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में ये बोली जीती है.
गौरतलब है कि ड्रीम 11 ने अपनी वित्तीय बोली के दम पर आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार जीता है. हालांकि बीसीसीआई ने कहा था कि केवल पैसा ही बोली के लिए मानदंड नहीं होगा, जबकि लगता है कि ये ही था. अगली सबसे अच्छी बोलियाँ इस प्रकार थीं- अनअकैडमी (210 करोड़), टाटा (180 करोड़) और बाइजूस (125 करोड़).