अजमेर. आईपीएल की तर्ज पर पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए शारजहा में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है. इसमें भारत के विभिन्न राज्यों से 90 चुने हुए खिलाड़ियों को छह टीमों के साथ खेलने के लिए भेजा जाएगा. 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक यह टूर्नामेंट चलेगा.
पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में मेधा पाटकर की दांडी सत्याग्रह यात्रा पहुंची डूंगरपुर
प्रत्येक टीम को 4 रनर मिलेंगे
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं राजस्थान रजवाड़ा टीम के सदस्य दुर्गेश शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बोर्ड खिलाड़ियों के आने-जाने और रहने का खर्चा वहन करेगा. टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नियम लागू होंगे. सिर्फ एक नियम रनर का अलग से रहेगा. नियम के अनुसार प्रत्येक टीम को 4 रनर मिलेंगे. शर्मा ने बताया कि छह टीमों में कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैंं.
ये 6 टीमें होंगी शामिल
उन्होंने बताया कि 6 टीमों में चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेंजर, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई आइडियल, गुजरात हिटर्स और राजस्थान रजवाड़ा हैं. 8 अप्रैल को उद्घाटन वाले दिन एक मैच खेला जाएगा. इसके बाद 10 से 13 अप्रैल तक रोजाना तीन मैच खेले जाएंगे. 14 अप्रैल को दो मैच होंगे और 15 अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा. 8 दिन चलने वाले इस महाआयोजन में राजस्थान रजवाड़ा टीम की कप्तानी कश्मीर के सैयद शाह अजीज करेंगे.
अगले वर्ष से डीपीएल के लिए आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की बोली लगेगी. बीसीसीआई जो नियमों के अंतर्गत बनी हुई है उन्हीं नियमों के अंतर्गत दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया भी बना हुआ है. जिसमें 60 प्रतिशत पदाधिकारी दिव्यांग हैं.
राजस्थान रजवाड़ा में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं
राजस्थान रजवाड़ा की टीम में कप्तान कश्मीर के सैयद शाह अजीज, अजमेर से दुर्गेश शर्मा, ब्यावर से शक्ति सिंह, नसीराबाद से नासिर खान, चित्तौड़ से राजेश धाकड़, जयपुर के चौमू से राम सिंह चौधरी, करौली से रंजीत गुर्जर, जम्मू से तौसीफ मलिक एवं आमिर, जमशेदपुर से राजू धर्माधर, उत्तर प्रदेश से अतुल प्रताप सिंह और इकलाख खान जम्मू से अजीत सिंह शामिल हैं.