मैनचेस्टर : 25 वर्षीय गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया. वान ने एक वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा, ''सच्चाई ये है कि वो घर जाने के लिये तैयार था और इस तरह से उसने कोविड-19 को जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश का मौका देकर सीरीज को खतरे में डाला. उसके अगले सप्ताह खेलने की संभावना कम है. मुझे नहीं लगता कि वे उसे तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में रखेंगे.''
पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि टीम को आर्चर को इस गलती के लिए क्षमा कर देना चाहिए तथा होटल में पांच दिन के क्वारंटीन और कोविड-19 के लिये दो परीक्षणों के दौरान उसका साथ देना चाहिए.