दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगता नहीं कि अगले मैच में भी खेलेगा आर्चर : वॉन - 2nd Test

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि जोफ्रा आर्चर का जैव सुरक्षित वातावरण का घेरा तोड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है लेकिन उनका मानना है क्वारंटीन के दौरान इस तेज गेंदबाज का ध्यान रखना जरूरी है.

Former England skipper Michael Vaughan
Former England skipper Michael Vaughan

By

Published : Jul 17, 2020, 2:36 PM IST

मैनचेस्टर : 25 वर्षीय गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया. वान ने एक वेबसाइट में अपने कॉलम में लिखा, ''सच्चाई ये है कि वो घर जाने के लिये तैयार था और इस तरह से उसने कोविड-19 को जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश का मौका देकर सीरीज को खतरे में डाला. उसके अगले सप्ताह खेलने की संभावना कम है. मुझे नहीं लगता कि वे उसे तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में रखेंगे.''

जोफ्रा आर्चर

पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि टीम को आर्चर को इस गलती के लिए क्षमा कर देना चाहिए तथा होटल में पांच दिन के क्वारंटीन और कोविड-19 के लिये दो परीक्षणों के दौरान उसका साथ देना चाहिए.

उन्होंने कहा, ''हम ये समझना होगा कि वो युवा है और उसने वास्तव में ये पहली गलती की है. ये महत्वपूर्ण है कि वो इससे क्या सबक लेता है लेकिन इसके साथ ही अगले पांच दिनों में उसका साथ देना भी महत्वपूर्ण है. वो अपने कमरे में बंद रहेगा और कोई उसे देख नहीं सकता. उसे फोन पर लोगों के साथ की जरूरत है.''

वॉन ने लिखा, ''आप किसी युवा खिलाड़ी को इस तरह से नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसने कि गलती की हो. नकारात्मक विचार उसे घेर सकते हैं. वो ऑनलाइन रहेगा और उसने जो कुछ किया उस पर काफी प्रतिक्रिया देखेगा. ये कहना मुश्किल है कि जो रूट को यह कैसे करना चाहिए. मैं हर दिन आर्चर से बात करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वो ठीक है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details