नई दिल्ली:पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर वर्तमान समय में भारत में क्रिकेट मैचों का आयोजन शुरू करना मुश्किल है और इसके लिए देखो और इन्तजार करो की नीति पर चलना होगा.
द्रविड़ ने सुझाव दिया कि अगर समय पर क्रिकेट शुरू नहीं हुआ तो भारतीय घरेलू सत्र को छोटा किया जा सकता है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख द्रविड़ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम क्रिकेट को फिर से शुरू करने की स्थिति में हैं. इसको लेकर धैर्य रखना और इंतजार करना बेहतर विकल्प है.
उन्होंने कहा, "हमें इसे महीने-दर-महीने लेना होगा. सभी विकल्पों को तलाशना होगा. आमतौर पर अगस्त-सितंबर तक शुरू होने वाला घरेलू सत्र अगर अक्टूबर में शुरू होता है तो हमें विचार करना होगा कि क्या हम उसे छोटा कर सकते हैं."
क्रिकेट की दुनिया में 'द वाल' के नाम से मशहूर द्रविड़ ने कहा कि अभी हर चीज अनिश्चित है. क्रिकेट कितना खेला जाएगा और खेल के आयोजन को संभव बनाना सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों के दिशा-निर्देशों पर निर्भर करता है.