दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीनियर खिलाड़ियों को लय में आने में मुश्किल नहीं होगी : बालाजी - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कोच एल बालाजी ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम में कई खिलाड़ी 30 साल से ऊपर की उम्र के हैं लेकिन ये उनके लिए नुकसानदेह नहीं बल्कि फायदेमंद ही साबित होगा.

CSK Bowling Coach Lakshmipathy Balaji
CSK Bowling Coach Lakshmipathy Balaji

By

Published : Aug 12, 2020, 6:25 PM IST

चेन्नई : कोरोना वायरस के कारण लंबे ब्रेक के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमें 13वें चरण की तैयारी में जुटी हैं. महेंद्र सिंह धोनी (39 वर्ष) आगामी आईपीएल चरण में तीन बार की विजेता सीएसके की अगुआई करने को तैयार हैं जिसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा.

एल बालाजी का आईपीएल करियर

ये पूछने पर कि क्या सीनियर खिलाड़ियों को लय में आने में मुश्किल होगी तो बालाजी ने इससे इनकार करते हुए एक समाचार एजेंसी से कहा, ''मुझे नहीं लगता कि ये इतना मुश्किल होगा क्योंकि आपने पूरी जिंदगी यह खेल खेला है. इतने साल से इस खेल को समझते हो, जो सर्वश्रेष्ठ वापसी के लिये काम आएगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव निश्चित रूप से महत्वपूर्ण होगा. ये आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में साबित हो चुका है.’’ कप्तान के अलावा फ्रेंचाइजी में शेन वाटसन और ड्वेन ब्रावो जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.

बालाजी ने कहा कि धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक प्रक्रिया का पालन करते हैं जिसमें वह बदलाव और बाहर करने के बजाय मौका और ‘एक्सपोजर’ देने में भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा, ''धोनी हमेशा समर्थन करने वाले कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में कोई 'शार्ट कट' नहीं हैं लेकिन बदलाव और बाहर करने के बजाय मौका देने और 'एक्सपोजर' में भरोसा करते हैं.''

चेन्नई सुपरकिंग्स

यूएई जाने से पहले फ्रेंचाइजी ने 16 अगस्त से एक संक्षिप्त शिविर की योजना बनायी है. उन्होंने कहा, ''हां, अगर सबकुछ योजना के अनुरूप होता है तो हम 16 अगस्त से एक शिविर शुरू करेंगे. ये केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details