दिल्ली

delhi

स्टोक्स की वापसी पर बोले सैम बिलिंग्स, इंग्लैंड टीम में जगह बनाना हुआ मुश्किल

By

Published : Sep 13, 2020, 3:06 PM IST

इंग्लैंड के हरफनमौला सैम बिलिंग्स ने कहा, "बेन स्टोक्स यहां नहीं हैं और कितने भी रन बनाने के बाद मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी जगह बरकरार रखूंगा."

Sam Billings
Sam Billings

मैनचेस्टर: आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला सैम बिलिंग्स ने स्वीकार किया कि स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वापसी के बाद एकदिवसीय टीम में उनके बने रहने की संभावना नहीं है.

केंट काउंटी टीम के 29 साल के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय में शुक्रवार को 118 रन की पारी खेली. उनकी पहली शतकीय पारी हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई.

बेन स्टोक्स

पिछले महीने जो डेनली के चोटिल होने के बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल किया था. तब उन्होंने नाबाद 67 रन बनाए थे जो उस समय उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.

इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स अभी न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ हैं. वह इयोन मोर्गन की टीम में वापसी के लिए तैयार है.

बिलिंग्स ने कहा कि उनके आने के बाद वह अंतिम 11 में अपनी जगह गंवा सकते हैं. उन्होंने कहा, "टीम में जगह पक्की करने के मामले में यह इस समय दुनिया की सबसे मुश्किल टीमों में से एक है."

सैम बिलिंग्स

इंग्लैंड के लिए 2015 में पदार्पण करने के बाद 19 एकदिवसीय और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, "बेन स्टोक्स यहां नहीं हैं और कितने भी रन बनाने के बाद मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी जगह बरकरार रखूंगा."

बिलिंग्स हालांकि भविष्य में किसी भी मौके के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "जब तक आप अपने आप को तैयार रखते है, तब तक आपको कभी नहीं पता होता है कि कब मौका मिल जाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details