दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'रिचर्ड्स जैसी आक्रामकता आज के दौर में किसी के पास नहीं देखी' - पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को महान खिलाड़ी बताया है.

Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq
Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq

By

Published : Apr 19, 2020, 8:56 AM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा आज के दौर में बेशक ज्यादा स्कोर वाले मैच हो रहे हैं लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स जैसी आक्रामकता आज के समय में नहीं देखी.

कौन बड़ा छक्का लगा सकता है?

इंजमाम ने यूट्यूब वीडियो में कहा, "मैं एक बार महान रिचर्ड्स के साथ बल्लेबाजी कर रहा था. वो मेरे पास आए और कहा कि क्या मैं देखना चाहता हूं कि हम दोनों में से कौन बड़ा छक्का मार सकता है. मैं हंसा और कहा बिल्कुल, मुझे लगा कि वो रिटायर्ड खिलाड़ी हैं और मैं उस समय काफी युवा था और मुझे अपने आप पर भरोसा था."

उन्होंने कहा, "पहले ओवर में उन्होंने छक्का मारा जो पार्किंग में गया. इसके बाद मैंने छक्के मारा जो ड्रेसिंग रूम के ऊपर से गया था. मैंने उनसे खुश होकर कहा कि मैंने लंबा छक्का मारा है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है."

वो उच्च स्तर का जुनून था

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, "तीसरे ओवर में रिचर्ड्स ने एक और छक्का मारा जो ड्रेसिंग रूम के ऊपर से होते हुए वहां बने घर के पीछे गया. इसके बाद उन्होंने तीन बड़े छक्के मारे. संन्यास के बाद भी वह इस स्तर की क्रिकेट खेल रहे थे. वो महान खिलाड़ी थे."

उन्होंने कहा, "मैं आज के खेल में बड़े स्कोर वाले मैचों के बाद भी रिचर्ड्स जैसी आक्रामकता नहीं देखता हूं. वो उच्च स्तर का जुनून था."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details