दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेस और ब्रॉड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 135 रन पर समेटा - 1st Test

इंग्लैंड के आफ स्पिनर डॉम बेस ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करके पांच विकेट चटकाए जिसके दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दो सत्र में ही 135 रन पर आउट कर दिया.

SL Vs ENG
SL Vs ENG

By

Published : Jan 14, 2021, 5:32 PM IST

गॉल: श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने सर्वाधिक 28 रन बनाए. श्रीलंका के नियमित कप्तान दिमुथ करूणारत्ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण नहीं खेल सके. कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद दस महीने में अपनी धरती पर पहला टेस्ट खेल रही श्रीलंका क्रिकेट टीम की शुरूआत खराब रही.

अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में दो विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर डॉम बेस ने दूसरी ही गेंद पर विकेट चटकाया. ब्रॉड ने मैच में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. करूणारत्ने की जगह उतरे लाहिरू तिरिमन्ने चार रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए. एक गेंद बाद कुसाल मेंडिस भी अपना विकेट गंवा बैठे.

ये भी पढ़ें- बुमराह की इंजरी को लेकर विक्रम राठौर ने दिया बड़ा अपडेट

बेस ने कुसाल परेरा को पहली स्लिप में जो रूट के हाथों लपकवाया. चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिये 56 रन जोड़े लेकिन लंच के बाद लगातार दो ओवरों में आउट हो गए. मैथ्यूज ने 27 रन बनाये और वह 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले श्रीलंका के पांचवें बल्लेबाज बन गए. श्रीलंका के लिए उनसे अधिक रन कुमार संगकारा (12400), महेला जयवर्धने (11814), सनत जयसूर्या (6973) और अरविंद डिसिल्वा (6361) ने बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details