दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB ने की घोषणा, इस महीने शुरू होगा घरेलू क्रिकेट - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड news

पाकिस्तान के घरेलू सत्र की शुरूआत नेशनल टी20 कप से होगी जिसे 30 सितंबर से 18 अक्टूबर तक मुल्तान और रावलपिंडी में खेला जाएगा.

Pakistan Cricket Board
Pakistan Cricket Board

By

Published : Sep 4, 2020, 5:33 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के आखिर में घरेलू सत्र के साथ पाकिस्तान में क्रिकेट गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। पीसीबी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इस दौरान सभी मैच जैव-सुरक्षित माहौल में खेले जाऐंगे.

शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता कायदे-आजम ट्रॉफी के सभी मैच 18 अक्टूबर 2020 से पांच जनवरी 2021 तक कराची में खेले जाऐंगे. घरेलू सत्र हालांकि नेशनल टी20 कप से शुरू होगा जिसे 30 सितंबर से 18 अक्टूबर तक मुल्तान और रावलपिंडी में खेला जाएगा.

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि सभी टीमें और हितधारकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और इसके किसी भी उल्लंघन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

घरेलू क्रिकेट

सूत्र ने बताया, "टीमों को यात्रा से बचाने और जैव सुरक्षित वातावरण को तैयार करने के लिए मैचों को एक ही जगह कराया जा रहा है."

कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में मार्च के महीने से क्रिकेट गतिविधियां ठप्प है. कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान को पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) से पहले लाहौर और रावलपिंडी में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है.

वहीं, पीसीबी ने घोषणा की है कि पीएसएल के बाकी बचे चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे. ये मैच कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में स्थगित कर दिए गए थे.

पाकिस्तान सुपर लीग

पीसीबी ने बुधवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया, जिसके अनुसार चोटी की दो टीमें मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स 14 नवंबर को क्वालीफायर में आमने सामने होंगी.

इसी दिन लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहे लाहौर कलंदर्स और चौथे स्थान की टीम पेशावर जाल्मी के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा.

क्वालीफायर में हारने वाली टीम और पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को होगा. फाइनल 17 नवंबर को खेला जाएगा. पीएसएल को कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च को स्थगित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details